कथारा। कथारा स्थित एक नंबर कॉलोनी, हॉस्पिटल कॉलोनी, ऑफिस कॉलोनी और भुरकुंडा बस्ती के बीच बने शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा 7 जून से लेकर 11 जून तक आयोजित यज्ञ समारोह किया गया । जिसमें बेरमो विधायक कुमार जयमंगल पहुंचकर क्षेत्र के सुख शांति और समृद्धि की कामना की। वहीं क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे समय के बाद क्षेत्र में प्राण प्रतिष्ठा और यज्ञ के आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। एक और जहां पूजा पाठ से सुख शांति और समृद्धि की कामना होती है वही लोग अच्छे कार्य के लिए लोग प्रेरित होते हैं। यज्ञ में पहुंचने पर यज्ञ समिति के लोगों ने विधायक का स्वागत किया। पूरे वैदिक मंत्रों के साथ पंडितों के द्वारा विधायक की पूजा-अर्चना करवाई गई । विधायक ने पूरी व्यवस्था का निरीक्षण कर लोगों को अपनी ओर से शुभकामना और बधाई दिए। और हर संभव सहयोग प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बेरमो प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, युवा कांग्रेस के विजय यादव, यज्ञ समिति के राजेंद्र वर्मा, संजय कुमार मिश्रा, अनिल यादव, विजय महतो, आनंद सिंह, मनोज महतो सहित अन्य शामिल थे।