रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़)। गोला प्रखंड अंतर्गत बरियातू सीआरसी के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पारटाड के प्रभारी प्रधानाध्यापक सामुदायिक सहायक अध्यापक रामनाथ महतो का मध्य रात्रि 11:20 मिनट में निधन हो गया जिन्हें देखने उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पहुंचे संघ के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता भागवत तिवारी । इनके मौत के खबर से रामगढ़ जिला सहित गोला प्रखंड के तमाम सहायक अध्यापक दुखी है , ज्ञात हो की पंचायत चुनाव ड्यूटी के लिए चुनाव आयोग द्वारा इन्हे p1 के रूप में वोट करवाने को लेकर चयनित किया गया था ,जिसकी तैयारी करके कलस्टर के लिए 26/05/2022 को रामगढ़ जाना था जिसकी तैयारी करके घर से बाहर निकले ही थे की अचानक बेहोश होकर अपने दरवाजे के पास गिर गए आनन फानन में उन्हें परिवार वालो ने प्राथमिक उपचार के लिए बनासो लेकर गए जहां उन्हें ब्रेन हेमरेज और लकवा ग्रस्त बताया दवा करवाने के बाद जब सुधार नहीं होने लगी तो 27/05/2022 को रामगढ़ में Dr भानुदाश के यहां लेकर गया Dr ने कहा की इनके बेहत्तर इलाज के लिए रांची ले जाए ,रांची ले जाकर परिवार वालो ने मेडिका में भर्ती करवाया जहां माथे का ऑपरेशन भी करवाया गया किंतु एक सप्ताह के अंदर ही दिनांक 6/06/2022 को मध्य रात्रि 11:20 में इनकी मृत्यु हो गई , जिनका दाह संस्कार 0 7/06/2022 को भैरवी जलाशय के किनारे किया गया । पारा शिक्षक के रूप में इनकी नियुक्ति 2002 में नवप्राथमिक विद्यालय सोटई में किया गया था बाद में इनका विद्यालय मर्ज हो गया ,ये काफी मृदु भाषी थे , मिलनसार थे , अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटे और दो बेटी को छोड़ गए । आज अगर कोई सरकारी कर्मी का इस प्रकार घटना होती तो उनके परिवार को नोकरी , भारी भरकम राशि दी जाती किंतु सहायक अध्यापक अपने तन मन धन से मेहनत करने के बाद भी सरकार के द्वारा हम सहायक अध्यापक को कुछ नही मिलता जो बहुत ही दुखद और चिंता का विषय है , सरकार के गलत नीति नियत के चलते ही आज हम सबकी ये गति है सरकार अभिलंब समझौते के अनुसार सारी सुख सुविधा मुहैया कराए अन्यथा इस बार चुनाव में इसका खामियाजा आने वाले विधान सभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। नियमावली का प्रारूप तैयार होने के बाद जितने भी शिक्षक साथियों की मौत हुई है उनके परिवार को नौकरी और मुआवजा मिलनी चाहिए, जिसे लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री अभिलंब शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान करें। इस बीच इसकी सूचना सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद बिहारी महतो जी को दिया गया जिसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष ने फोनिक माध्यम से सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को दिया, तथा उन्हें सारी समस्याओं से अवगत करवाया गया इसी बीच मंत्री जी ने कहा की मैं अभी चेन्नई में हूं आने के तुरंत बाद बैठक करके कल्याण कोष से संबंधित जो भी कार्य है उसको पूरा करके लागू करवाया जाएगा तथा बाकी समस्याओं को भी समाधान किया जाएगा । शिक्षक के निधन पर मेहीलाल हसदा , मणिलाल महतो, सुखदेव महतो, संजय महतो, शिवचरण महतो, अजय मिश्रा , विशेश्वर महतो, दिगंबर महतो ,गोतम महतो, महेंद्र महतो, पार्वती देवी , नीतू देवी, सुधीर चौधरी, कुलेश्वर भोक्ता, भरत मुंडा, रामनंदन महतो, सरस्वती नायक, रीता बाला, रीता करमाली, कंचन करमाली, वासुदेव साहू , कौशल चंद्र पटेल, उपेंद्र महतो, अनिल महतो, मनोज कुमार, आनंद कुमार मिश्रा, विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार, वरुण लाल, कपिल महतो आदि तमाम शिक्षक साथियों ने दुख व्यक्त किया ।