■गोला अंचल के नये पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार बने।
■गोला अंचल के निवर्तमान पुलिस निरीक्षक रजरप्पा थाना के पु.नि. सह थाना प्रभारी बने।
रिपोर्ट:दानिश पटेल
रामगढ़ः मंगलवार को चार पुलिस निरीक्षकों और चार पुलिस अवर निरीक्षको का तबादला किया गया हैं, पुलिस निरीक्षकों और पुलिस अवसर निरीक्षको को 24 घंटे के अंदर नव पदस्थापन स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया हैं।