रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़)। अवैध शराब पर अंकुश लगाने के अभियान में गोला पुलिस को भारी सफलता मिली। पुलिस ने कोराम्बे गांव में छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ कोराम्बे निवासी 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर काफी पुछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल भेजे गए आरोपियों की पहचान प्रमोद महतो एवं रणजीत महतो
के रुप में की गई। इसकी जानकारी थाना प्रभारी सिद्धांत ने दी । उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, इसी को आधार बनाकर टीम गठित कर छापेमारी की गई तो रणजीत महतो और प्रमोद महतो के आवास से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। इसी आधार पर दोनों पर कार्रवाई की गई ।