रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़)। गोला प्रखंड के बरलंगा थाना क्षेत्र के सोकला गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री बृन्दा कुमारी के लापता होने का मामला बरलंगा थाना में दर्ज कराया था। उसे पुलिस द्वारा सात माह बाद बिहार बैशाली जिला अन्तर्गत थाना सराय के फतेहाबाद बोरहा गांव से बरामद किया गया। बृन्दा कुमारी ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती उक्त गांव निवासी पवन कुमार के साथ फेसबुक के मार्फत हुई थी। वह पिछले साल 23 दिसंबर को घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ यहां चली आई थी। इसके पश्चात उन दोनों ने आपसी सहमति से विवाह कर ली। लड़की ने बताया कि वो अपने पति के साथ खुश हैं तथा वो पिता के घर नहीं आना चाहती है। इसके बाद सारी औपचारिकता पुरी करने के बाद बरलंगा पुलिस वापस लौट आई। इसकी जानकारी बरलंगा थाना प्रभारी अमित कुमार ने दी । जानकारी के अनुसार युवती के लापता होने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने क्षेत्र के कई लोगों को थाना में बुलाकर पुछताछ की लेकिन युवती की कोई सुराग नहीं मिली। लेकिन मई महीने में युवती ने आधार कार्ड पर अपने पिता की जगह अपने पति का नाम दर्ज कराई तो उसकी छवि यहाँ घर के मोबाईल पर आया तो पुलिस ने युवती के अपडेट आधार कार्ड को अपलोड किया तो उसमें युवती के पति का नाम तथा उसके पते की जानकारी मिल गई ।