कथारा संवाददाता पवन कुमार सिंह का रिपोर्ट-
कथारा। कामगारों के 11 एवं 13 दिनों का बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित किया है। पत्र की प्रति उन्होंने यूनियन के महामंत्री सहित केंद्रीय अध्यक्ष तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष को प्रेषित किया है।
जीएम की अनुपस्थिति में कथारा प्रक्षेत्र के एसओपी जयंत कुमार को सौंपे गए पत्र में क्षेत्रीय सचिव मंडल ने कहा कि पूर्व में कंपनी के कर्मचारियों का वेतन निर्धारण हेतु 16 से 15 तारीख की पद्धति का उपयोग किया जाता था। इस पद्धति के माध्यम से अंतिम बार फरवरी 2022 के 16 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक का वेतन भुगतान किया गया। इसके पश्चात मार्च से कर्मचारियों का वेतन सैप के माध्यम से होने लगा। उन्होंने कहा कि कामगारों के वेतन निर्धारण हेतु 1 मार्च से 31 मार्च तक के समय अवधि को लिया गया है, जिसमें पूर्व के 16 फरवरी से 28 फरवरी तक के समय अवधि को छोड़ दिया गया है। यानी मासिक वेतन भोगी कर्मचारियों का 13 दिन और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का 11 दिनों का वेतन भुगतान लंबित है। उन्होंने पत्र में कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बकाया वेतन का भुगतान जल्द से जल्द करवाया जाए। पत्र देने के क्रम में उनके साथ यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, यदु गोप, आरपी यादव, राजीव पांडेय, भोला महतो आदि उपस्थित थे।