■पर्यावरण के बिना मनुष्य एवं जीव जंतुओं के जीवन की कल्पना करना असंभव।
रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़): गोला प्रखंड के रकुवा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सह दिव्यांग आवासीय विद्यालय मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रामगढ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने किया पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश साथ ही विधायक ममता देवी ने कहा आज के समय मे पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी है पर्यावरण के बिना मनुष्य और अन्य जीव- जंतु के जीवन की कल्पना करना अधुरा है । बिगत वर्षो मे जिस तरह से वनों की कटाई तेजी हुई है जिसकी वजह से वर्तमान समय मे पर्यावरण दूषित हो रहा है जिसका दूष प्रभाव मनुष्य एंव अन्य जीव पर पड़ रहा है । इस लिए हर मनुष्य को पर्यावरण को बचाने के लिए कम से कम एक पेड लगना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण पर जोर देने की आवश्यकता है । मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीधर कपूर समाजसेवी शंकर करमाली घनेनाथ चौधरी सुधीर महतो राजेंद्र सिंह संदीप महतो यशोपति देवी गौरीशंकर महतो मानिक पटेल शंभू महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।