स्वांग। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा सीएमडी की धर्मपत्नी के मार्गदर्शन में मानवी महिला समिति, कथारा द्वारा स्वांग दक्षिणी पंचायत में पूरे उत्साह के साथ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानवी महिला समिति के सदस्यों के उपस्थिती में स्वांग के ग्रामीणों के बीच पर्यावरण संरक्षण हेतू छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। इसके साथ साथ ग्रामीणों में फलदार वृक्षो का भी वितरण किया गया। मानवी महिला समिति के सभी सदस्यों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।वहीं इस समारोह में मुख्य रूप से नीलम पंजाबी, सीमा गुप्ता ,सीमा सुमन , अनामिका सिंह , शोभा , रंजना झा , शिखा सिन्हा, सुनीता पासवान , रिंकी सिंह एवं नेहा दिवाकर उपस्थित थे । इस मौके पर स्वांग दाक्षिणी के मुखिय़ा रीना सिंह, हजारी के मुखिया तारामनी देवी एवं पलिहारी गुरुडीह के मुखिय़ा सपना कुमारी उपस्थित थे।