स्वांग। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वन बी शिव मंदिर के समीप गलत दिशा से आ रहे चार पहिया वाहन चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में स्कूटी सवार को सारदे सेवा सदन अस्पताल लाया गया। उसके बाद स्कूटी सवार की पहचान लटकुट्टा बस्ती निवासी दीपक पासवान के रूप में हुई । ततपश्चात चार पहिया चालक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए स्कूटी सवार दीपक के इलाज में सारे खर्च उठाने के बात पर अपनी सहमति जताई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गणेश पासवान,भाजयुमों नेता विनोद कुमार यादव, स्वांग दक्षिणी के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पलिहारी गुरुडीह के मुखिया सपना कुमारी,दीपक यादव, नीतीश पासवान,अनिल यादव, रोहित यादव, जयनंदन पासवान,,ओम प्रकाश शर्मा, राहुल राज पासवान,सुजीत पासवान,अमन पासवान,विक्की यादव,विक्रम पासवान सहित काफी संख्या में लोग दीपक कुमार को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे।