रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़): गोला प्रखंड क्षेत्र के डुण्डीगाछी वीणा क्लब के समीप शनिवार को शिवानी श्रृंगार स्टोर एवं सिलाई सेंटर का उद्घाटन आजसू पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो व पंचायत समिति सदस्य मनोरंजन महतो के द्वारा विधिवत रूप से फिता काट कर किया गया।
- लोगों को अब गांव में मिलेगी सुविधा: दिनेश
उद्घाटन के अवसर पर आजसू पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने कहा कि अब गांव के लोगों को गोला रामगढ़ जाना नही पड़ेगा गांव पर ही श्रृंगार का सम्मान व सिलाई की सुविधा मिल पाएगी। जिससे समय के साथ आर्थिक बचत भी होगी।
- गांव की महिलाओं व युवतियों को मिलेगा रोजगार: पंसस
चोकाद पंचायत समिति सदस्य मनोरंजन महतो ने कहा कि इस तरह के दुकान खुलने से सहुलियत तो होगी ही। साथ ही साथ ग्रामीण महिलाओं व युवतियों को सिलाई सेंटर के माध्यम से रोजगार का अवसर पर मिलेगा। सिलाई सिख कर महिलाएं आर्थिक आय को बढ़ा कर मान सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकती है। मौके पर संचालक सुजाता देवी, मुकेश कुमार महतो, सेवा महतो, सुनीता देवी, भोला भगतिया,ब्रजेश कुमार महतो, राधेश्याम महतो,लखिन्द्र महतो,डेविड कुमार महतो,बरतु महतो, मातु मुंडा, प्रमोद महतो आदि मौजूद थे।