भुरकुंडा (रामगढ़): नलकारी नदी स्थित छठ मंदिर में दानपेटी का ताला तोड़कर रुपयों की चोरी की गई। घटना बीती रात की है। बताया जाता है चोरो ने छेनी हथौड़ी से मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे।
यहां दानपेटी का ताला तोड़़कर रुपये चुरा लिये। वहीं गर्भगृह का ताला तोड़़कर बाजा भी चुराने का प्रयास किया गया । यहां से ताला तोड़ने के लिए उपयोग में लायी ग छेनी भी बरामद हुई है।
घटना को लेकर मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीत राम ने कहा कि घटना को भुरकुंडा ओपी में आवेदन दिया जाएगा।
मामले की जानकारी मिलने पर मुखिया अजय पासवान छठ मंदिर पहुंचे और घटना के बावत पूरी जानकारी ली। कहा कि इस प्रकार की घटना बेहद निंदनीय है। इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए मंदिर समिति के सदस्यों से बात कर सभी आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।
साभारः झारखंड संदेश