रिपोर्ट:दानिश पटेल
7763044328
चितरपुर(रामगढ़): सातवीं से 10वीं जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया। इसमें 252 अभ्यर्थियों ने सफलता पायी है। जिसमे चितरपुर प्रखंड के सांडी निवासी सह सीसीएल रजरप्पा में कार्यालय अधीक्षक ईएण्डएम टाउनशिप पद पर कार्यरत डीएन चौधरी का पुत्र अभिनव कुमार चौधरी ने सातवीं जेपीएससी में 132वां रैंक हासिल कर झारखंड प्रशासनिक सेवा में जगह बनाया है। अभिनव के इस सफलता पर गॉव के साथ साथ जिले का भी नाम उन्होंने रोशन किया है। उन्होंने बताया कि बिना किसी कोचिंग किये उन्होंने इसकी तैयारी की है। अभिनव कुमार चौधरी इस सफलता का पूरा श्रेय माता चंचला देवी, पिता देव नारायण चौधरी तथा बड़ी बहन गतिमा चौधरी और भाई अमित चौधरी के साथ साथ गुरुजनों को देते हैं। अभिनव कुमार चौधरी की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में हुई। वहां से सीबीएसई दसवीं की परीक्षा 91 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण करने के बाद डीएवी कपिलदेव रांची से द्वादश विज्ञान की परीक्षा 82 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की। उसके बाद हल्दिया इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी वेस्ट बंगाल से बीटेक करने के बाद वे सब इंस्पेक्टर (वायरलेस) धनबाद में सेवारत हैं। वे बचपन से ही मेधावी छात्र रहा हैं। उनकी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।