■गोला प्रखण्ड के लोगों ने दी बधाई
रिपोर्ट:दानिश पटेल
7763044328
गोला(रामगढ़): 7 वीं से 10 वीं जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इसमें 252 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। जिसमें गोला प्रखण्ड के रकुवा निवासी दुर्गा कुमार पिता विजय कुमार महतो ने सातवीं जेपीएससी में 22 वां रैंक हासिल कर झारखंड प्रशासनिक सेवा ने जगह बनाया है। दुर्गा के सफलता पर गोला प्रखण्ड के लोगो ने हर्ष व्यक्त किया है । साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है। जेपीएससी में सफलता हासिल करने के बाद दुर्गा कुमार ने बताया की मेहनत करने से आप हर मुकाम हासिल कर सकते है। सफलता का मंत्र मेहनत है।