काठमांडू न्यूज़:-नेपाल में पोखरा से जोमसोम जा रहा यात्री विमान लापता हो गया है. इस विमान में क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे, जिसमें चार भारतीय बताए जा रहे हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि तारा एअर के विमान सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी. सुबह 10.35 बजे से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. द काठममांडू पोस्ट के मुताबिक, पोखरा से 19 यात्रियों को लेकर ये विमान उड़ा था.