रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़):गोला डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन व अक्सटेंचर के सौजन्य से गोला प्रखंड क्षेत्र के चोकाद , खोखा बयांग , जमीरा बोंगसोरी, फैक्ट कम्प्यूटर डीवीसी सहित कई गांव में सस्था से जुड़ी स्वंय सेवक के नेतृत्व में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाई गई इस दौरान गीता देवी ने उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों को सम्बोधित करते हुए कहा 28 मई को पूरी दुनिया में 'मासिक धर्म स्वच्छता दिवस' मनाया जाता है। 2014 में जर्मन के 'वॉश यूनाइटेड' नाम के एक एनजीओ ने इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी, जिसका मुख्य उद्देश्य है लड़कियों और महिलाओं को महीने के उन 4-5 दिन यानी मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखने के लिए जागरूक करना। तारीख भी '28' ही इसलिए चुनी गई क्योंकि आमतौर पर महिलाओं के मासिक धर्म 28 दिनों के भीतर आते हैं और पीरियड्स साइकल 28 दिनों का होता है। पीरियड्स के बारे में बात करने में आज भी कई जगहों पर महिलाएं झिझकती हैं, ऐसे में इस दौरान उन्हें क्या एहतियात बरतने चाहिए, वे नहीं जानतीं। इस तरह से वे खुद के स्वास्थ्य को खतरे में डाल देती हैं। आइए, जानते हैं पीरियड्स के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के लिए और खुद को किसी भी तरह के इंफेक्शन से दूर रखने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।कई गांवों व छोटे शहरों में आज भी महिलाएं पीरियड्स में कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। जिसे धोकर और छुपाकर सुखाने के चक्कर में खुली हवा व धूप तक नहीं लगने देती हैं, साथ ही बार-बार इसी का इस्तेमाल करती रहती हैं, जो कि गंभीर इंफेक्शन को न्योता देता है। इस दौरान कार्य के आयोजन में सुषमा कुमारी ,पूनम कुमारी , गीता देवी ,रेणुका देवी, रेखा कुमारी ,डोली ,राधिका पुष्पा ,खुशबू, वदना ,चांदना सम्पा देवी ,शकुंतला कुमारी ,किरण देवी , निर्मला देवी सहित मुख्य रूप से अपनी भागीदारी निभाई ।