■राज्यपाल रमेश बैस जी सहित कई अधिकारियों ने सलामी दी।
रिपोर्ट:दानिश पटेल
7763044328
रांची। 27 मई को लद्दाख के श्योक नदी में हुए हृदय विदारक बस हादसे में इंडियन आर्मी के कई जवान शहीद हो गए, जिनमे झारखंड के लाला हजारीबाग के एक जवान 28 वर्षीय संदीप कुमार पाल भी थे।हजारीबाग के लाल संदीप कुमार पाल का पार्थिव शरीर रांची पहुंचा। राज्यपाल रमेश बैस जी सहित कई अधिकारियों ने सलामी दी।शहीद संदीप पाल,पिता जयनंदन पाल हजारीबाग के इमली कोठी,गड़ेरिया मोहल्ला,खीरगांव के निवासी थे।