रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़): रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड के वरिष्ठ सामुदायिक सहायक अध्यापक रामनाथ महतो जो वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय पारटाँड बरियातू में कार्यरत हैं , चुनाव आयोग ने इन्हें p 1 के रूप में प्रतिनियुक्त किया है ,जिनका चुनाव ड्यूटी 26/ 05/ 2022 को रामगढ़ में चुनाव करवाने का सामान लेकर मांडू कलस्टर में जाना था। तैयारी कर लि गई थी ,घर से बाहर निकल भी गए थे की अचानक उनका ब्रेन हेमरेज हो गया और वह बेहोश हो कर अपने घर के दरवाजे के बाहर गिर गए और बेहोश हो गए। आनन फानन में उन्हें उठाकर हॉस्पिटल ले जाया गया किंतु हॉस्पिटल वालो ने उन्हें बनासो ले जाने को कहा तुरंत उन्हें बनासो ले जाया गया। डॉक्टर ने देखा और दवा दिया है किंतु अब तक उन्हें होश नहीं आया है। जो बहुत ही दुखद है और चिंता का विषय है। उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता भागवत तिवारी ने कहा कि
सामुदायिक सहायक अध्यापक संघमैं जिला के उपायुक्त से आग्रह एवं निवेदन करता हूं कि इनका समुचित और बेहतर इलाज के लिए अच्छे हॉस्पिटल में उपचार करवाया जाए ताकि एक सहायक अध्यापक का जान बच सके।