चितरपुर(रामगढ़)। रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड के रजरप्पा थाना क्षेत्र के मुरुबंदा स्थित तालाब में शुक्रवार को विवाहित महिला निलम देवी का शव मिला। रजरप्पा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया हैं। जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान चितरपुर के शिवालय रोड निवासी नीलम देवी (35 वर्ष ) पति किशोर महतो के रूप में की गई हैं।
मृतका के भाई ने बहन की हत्या का ओरोप एक युवक पर लगया
मृतका के भाई पवन कुमार महतो ने रजरप्पा थाना में आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाते हुए गोपाल साव पिता सुकर साव चितरपुर जोवाहर रोड मुंडा टोला पर लगाया। गोपाल साव पर आरोप है कि 26मार्च 2022 को शाम करीब 6:00 बजे फोन कर नीलम देवी को काली चौक बुलाया वहां से अपने मोटरसाइकिल पर बैठा कर कही ले गया। जो मेरी भांजी सृष्टि कुमारी देखी थी। और देर रात तक वह घर नहीं आई। सुबह 27 मार्च 2022 को सुबह 6 बजे पता चलता है कि मेरी बहन का शव मुरुबंदा तालाब में तैरते देखा गया। मुझे संदेह है कि मेरी बहन को उसके प्रेमी गोपाल साव के द्वारा हत्या कर मुरुबंदा तालाब में फेंक दिया गया है। रजरप्पा पुलिस से मामले की जांच कर उचित करवाई करने की मांग की।