रिपोर्ट:दानिश पटेल
चितरपुर(रामगढ़): रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड के रजरप्पा थाना क्षेत्र के मुरुबंदा स्थित तालाब में शुक्रवार को एक महिला का शव मिला। तालाब में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते देखते तालाब में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।घटना की सूचना रजरप्पा थाना को दी गई, सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकालकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान चितरपुर के शिवालय रोड निवासी विमला देवी (30 वर्ष ) पति किशोर महतो के रूप में की गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना हैं की महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। लेकिन जांच के बाद ही पता चल पाएगा घटना की वजह।