पतरातू (रामगढ़) : रेल श्रमिक मध्य विद्यालय पतरातू में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चोर ने ताला तोड़कर किचन रूम के बर्तन, पांच बोरा चावल, चार पंखा और खेल सामग्री उड़ा ले गये। चोरी करने के क्रम में चोरों ने ऑफिस और गोदाम सहित अलमारी का ताला भी तोड़ दिया।
बुधवार सुबह विद्यालय में घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मोबाईल पर प्रधानाध्यापिका सरस्वती कुमारी को दी। विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापिका ने स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने झारखंड संदेश को बताया कि चोर जो सामान नहीं ले जा सके उन सामानों को नुकसान भी पहुंचाया है। मामले के संबंध में उन्होंने पतरातू थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।
साभारःझारखंड संदेश