। -----------------------------------------
कथारा / स्वांग। झारखंड के पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के दिग्गज नेता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह के द्वितीय पुण्यतिथि पर कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में द्वितीय पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया गया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने राजेंद्र बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। झारखंड के दिग्गज मजदूर एवं कांग्रेसी नेता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद को याद कर सभी की आंखें नम हो गई। वर्तमान में देश के कोयला मजदूरों को राजेंद्र बाबू की कमी ज्यादा खलती है। उपस्थित लोगों ने कहा कि आज कोयला उद्योग के मजदूरों को जो हक और अधिकार मिल पाए उस पर राजेंद्र बाबू का बहुत बड़ा योगदान है। जिसे कोयला के मजदूर कभी नहीं भूल सकता । द्वितीय पुण्यतिथि समारोह कथारा कोलियरी, कथारा वाशरी, क्षेत्रीय हॉस्पिटल, क्षेत्रीय कार्यालय, शाखा कार्यालय, बेस वर्कशॉप आदि जगहों पर आयोजित हुआ। पुण्यतिथि के अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कथारा हॉस्पिटल में मरीजों के बीच तथा क्षेत्र में निर्धन लोगों के बीच फल का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, शाखा सचिव इस्लाम अंसारी, शाखा अध्यक्ष कयूम अंसारी, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव देवेंद्र यादव, युवा कांग्रेस के विजय यादव, महमूद अंसारी, बिंदु चंद हेंब्रम, सुजीत मिश्रा, विजय नायक,इम्तियाज अहमद, असगर अली, सीएस प्रसाद, कन्हैया राम, राकेश कुमार, अमनदीप सिंह, संतोष सिन्हा, संजयोती देवी रेनू देवी, महिला कांग्रेस के आशा देवी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।