----------
बेरमो। संडेबाजार निवासी पत्रकार अनिल पाठक के साथ मारपीट किए जाने की घटना घटित हुई। इससे स्थानीय पत्रकारों में काफी रोष है। सोमवार की संध्या में पत्रकार श्रीपाठक संडेबाजार में अपने आवास के समीप समचार से संबंधित कार्य के लिए निकले थे। बीच सड़क पर वाहन खड़े होने की वजह से निकलने में परेशानी होता देख उन्होंने वाहन के उपयोगकर्ता अभय दुबे से रास्ता से गाड़ी हटाने का अनुरोध किया। श्रीपाठक ने बताया कि बस इतनी सी बात पर अभय नामक युवक अपशब्द कहते हुए हमला कर दिया। इससे उनके हाथ और सिर पर गम्भीर रुप से चोट लगी। उन्होंने बताया कि मामले से संबंधित पूरी लिखित जानकारी गांधीनगर थाना की पुलिस पदाधिकारी को भी देने का कार्य किया है। श्रीपाठक का प्राथमिक उपचार राज्य सरकार के चिकित्सीय जांच केंद्र जरीडीह बाजार में किया गया। चिकित्सको ने उन्हें प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने पत्रकारों द्वारा मामले की जानकारी दिए जाने पर कहा कि घटना की पूरी पड़ताल कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस घटना की क्षेत्र के पत्रकारों ने कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग बोकारो के पुलिस कप्तान चंदन झा से की है। मंगलवार को पत्रकार का दल ने श्रीपाठक के आवास पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर पत्रकार विजय कुमार सिंह, एसपी सक्सेना, बिरमणि पांडेय, साजेश गुप्ता, पवन कुमार सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे। वही घटना पर क्षोभ प्रकट करने वालो में मो. साबिर अंसारी, चंद्रिका मार्तंड, संजय कुमार, जगदीश भारती, अविनाश कुमार उर्फ राजा, राजेश कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, ओमकारनाथ मिश्रा, त्रिलोचन कुमार, पंकज सिंह, जितेंद्र पासवान , चंद्रशेखर कुमार, रामप्रवेश सिंह, आदि पत्रकार प्रमुख रूप से है।