रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध रूप से हो रहे बालू के उठाव पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के द्वारा अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में शनिवार को जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार के नेतृत्व में गोला एवं रामगढ़ क्षेत्र में औचक रूप से जांच अभियान चलाया गया।
जांच अभियान के दौरान गोला क्षेत्र से दो वाहनों एवं रामगढ़ क्षेत्र से दो वाहनों को अवैध रूप से बालू का उठाव व परिवहन करने का दोषी पाया गया जिसके उपरांत गोला क्षेत्र में पकड़े गए वाहनों को जब्त तक कर गोला थाना एवं रामगढ़ क्षेत्र में पकड़े गए वाहनों को जब्त कर रामगढ़ थाना में रखा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर अवैध रूप से बालू के उठाव के विरुद्ध छापेमारी के दौरान गोला एवं रामगढ़ क्षेत्र से दो- दो वाहनों को जब्त कर संबंधित थाने में जमा कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा लगातार वैसे सभी क्षेत्रों जहां से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है पर जांच अभियान चलाया जा रहा है तथा जो भी व्यक्ति इस में दोषी पाए जा रहे है उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।