रिपोर्टः दानिश पटेल
गोला(रामगढ़):गोला में स्थित गोकुल पब्लिक स्कूल में चार दिनों का समर कैंप आयोजित किया गया है। जिसमें सभी बच्चों को बहुत सारी गतिविधियां कराई जा रही हैं।जैसे -नृत्य, संगीत, खेलकूद, शारीरिक गतिविधियां, योगा, मेडिटेशन कला- शिल्प इत्यादि। 19/05/2022 दिन गुरुवार को समर कैंप के तीसरे दिन में सभी बच्चों को बिना गैस/आग से बनने वाली रेसिपी बताई गई। जिससे बच्चे आमतनिर्भर बन सके और अपने अभिभावकों के अनुपस्थिति में स्वयं भूख लगने पर कुछ बना कर खा सकें।
बीते हुए 2 दिनों में 17/05/2022 मंगलवार तथा 18/05/2022 बुधवार को सारे बच्चों को नृत्य, संगीत, खेलकूद, योगा, मेडिटेशन तथा कलां - शिल्प की गतिविधि कराई गई। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यालय के डायरेक्ट सर प्रवेश कुमार तथा प्रधानाध्यापिका ताप्ती कुमार के मार्गदर्शन एवं सहयोग से सभी छात्र- छात्राओं एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई।