रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़):गोला थाना क्षेत्र के धमनाटाँड़ के छह घरों का ताला तोड़कर चोरों ने काम तमाम किया । जानकारी के अनुसार रविवार की रात मंडा पूजा के कारण गाँव के अधिकांश लोग घरों में ताला लगाकर शिवालय में मंडा पूजा देखने चले गए । इसी दरम्यान चोरों ने मौके के नजाकत को भाँप कर धमनाटाँड़ गाँव के टिकेश्वर महतो, रोहित महतो, दिलीप महतो एवं बीरबल महतो सहित आधा दर्जन घरों में हाथ साफ किया । भुक्तभोगियों द्वारा इसकी सुचना पुलिस को दी जिसमें सोना/चाँदी सहित लाखों रुपए की चोरी का उल्लेख है । पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है ।