स्वांग। जिला परिषद के प्रबल उम्मीदवार डॉ. सुरेन्द्र राज ने बेलाटांड़ बस्ती में जन संपर्क अभियान चलाया। वहीं बेलाटांड वासियों ने उसका जोरदार तरीके से स्वागत कर डॉ. सुरेन्द्र राज को जिला परिषद में भरपूर समर्थन करने का निर्णय लिया गया। वहीं डॉ. सुरेन्द्र राज ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरा सबसे पहला प्राथमिकता होगी। और बेलाटांड गांव में बाबा साहब का प्रतिमा लगाया जाएगा। वहीं इस दौरान गंदौरी राम, बसंत रविदास, रंजीत दास, महेश दास सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।