स्वांग। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत खम्हरा पंचायत के प्रबल मुखिया प्रत्याशी बंटी उराँव के चुनावी कार्यालय का उद्धाटन पूर्व मुखिया फूलो देवी ने फीता काटकर किया। वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में कार्याकाल के दौरान क्षेत्र का काफी विकास हुआ है। और आगे भी विकास कार्यों को भी गति देने का कार्य किया जाएगा। वहीं प्रबल मुखिया प्रत्याशी बंटी उरांव ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान हर जरूरतमंदो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है। मेरे कार्यकाल में किसी को भी निराश नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आज पंचायत चुनाव यदि हो रहा है तो आज हमलोगों का देन है। चूँकि पंचायत चुनाव कराने को लेकर कई बार हमलोगों ने धरना प्रदशर्न कर पुनः पंचायत चुनाव कराने का राज्य सरकार से आग्रह किया। तब जाकर वर्तमान में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का हिस्सा 8 पंचायत बन पाया है। वहीं इस मौके पर रामलखन,गुलाम सरवर,किटू रविदास,बालदेव ठाकुर,रोशन,दीपू,राजू,रविन्द्र,गौहर,लक्ष्मण,दिनेश,बबलू,कार्तिक,सूरज,सोहनलाल,फिरोज,मंटु,अजित,अनिल,चुरामन तुरी, राजेश तुरी,जवाहर लाल,सहित काफी संख्या में ग्रामीण पुरूष एवं महिला उपस्थित थे।