■आरती देवी को पंचायत वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
■कुम्हरदगा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी आरती देवी पिछले कई वर्षों से समाजसेवा से जुड़ी हुई है।
■आरती देवी का चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप, क्रम संख्या 2 है।
🖋️रिपोर्टः दानिश पटेल
7763044328
गोला(रामगढ़): गोला प्रखंड़ के कुम्हरदगा पंचायत से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुम्हरदगा पंचायत से मुखिया पद से चुनाव लड़ रही आरती देवी ने शनिवार को पंचायत क्षेत्र के तिरला आदि गांवों में लोगों से जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुनी, और उनकी समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया। पंचायत चुनाव में लोगों से समर्थन मांगा और अपने पक्ष में मतदान करने को कहा। मुखिया प्रत्याशी को पंचायत वासियों का समर्थन भरपूर मिल रहा है। आरती देवी ने कहा पंचायत वासियों ने ठाना है इस बार आरती देवी को मुखिया बनाना है परिवर्तन के लिए युवा तैयार है।पंचायत के पंचायत वासियों ने जिस उम्मीद के साथ सहयोग कर रहे है यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो मुखिया बन कर पंचायत के विकास के लिए खरा उतरकर कार्य करने का प्रयास करूंगी। सरकारी योजनाओं को सुदूरवर्ती क्षेत्र में धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगी। जनसंपर्क अभियान में आरती देवी के साथ उनके पति राकेश प्रसाद भी जनसंपर्क कर रहे हैं। मौके पर सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।