स्वांग। धनबाद और बरकाकाना रेल खंड अंतर्गत गोमिया रेलवे स्टेशन से 500 मीटर के दूरी पर 50 वर्षीय अधेड़ की मौत अज्ञात मालगाड़ी के चपेट में आने से हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आस पास के लोग घटनास्थल में जुटने लगी । वहीं लोगों ने इसकी जानकारी स्वांग दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद पासवान को दी । पूर्व मुखिया विनोद पासवान ने तत्काल घटनास्थल में पहुँचकर मामले की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने मृत अधेड़ की पहचान पिपराडीह निवासी चुनु मांझी के रूप में किया। घटना की जानकारी गोमिया थाना प्रभारी को दिया गया। मौके पर घटनास्थल में थाना प्रभारी आशीष खाखा पहुंच कर मामले की जांच किया। वहीं थाना प्रभारी आशीष खाखा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अब बतातें चलें कि चुनु मांझी घर का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था। वहीं पूर्व मुखिया विनोद पासवान ने उनके परिजनों से ढाढ़स बंधाया। इस दौरान आरपीएफ गोमिया प्रभारी विंध्याचल कुमार ,एएसआई विकास कुमार, विष्णुकांत कमल भी पहुँचे।