■सुमित्रा कुमारी का क्रम संख्या 07,चुनाव चिन्ह ब्रेड टोस्टर छाप है।
🖋️रिपोर्टः दानिश पटेल
7763044328
गोला(रामगढ़): गोला प्रखंड़ के साड़म पंचायत से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में साड़म पंचायत से मुखिया पद से चुनाव लड़ रही सुमित्रा कुमारी ने शनिवार को पंचायत क्षेत्र के जयंतीबेड़ा आदि गांवों में लोगों से जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुनी, और उनकी समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया। इस पंचायत चुनाव में लोगों से समर्थन मांगा और अपने पक्ष में मतदान करने को कहा। मुखिया प्रत्याशी को युवाओं का समर्थन भरपूर मिल रहा है। सुमित्रा कुमारी ने कहा युवाओं ने ठाना है इस बार सुमित्रा कुमारी को मुखिया बनाना है परिवर्तन के लिए युवा तैयार है।पंचायत के युवा जिस उम्मीद के साथ सहयोग कर रहे है यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो मुखिया बन कर पंचायत के विकास के लिए खरा उतरकर कार्य करने का प्रयास करूंगी। सरकारी योजनाओं को सुदूरवर्ती क्षेत्र में धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगी। जनसंपर्क अभियान में सुमित्रा कुमारी के साथ उनके पति कमलेश कुमार भी जनसंपर्क कर रहे हैं।