गिरिडीहः धनबाद-गया रेल खंड के चिचाकी स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया। जिसकी वजह से इस मार्ग पर कई घंटों तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। यह घटना शुक्रवार की देर रात करीब 2 से 3 बजे की है। घटना की सूचना रेलवे और वन विभाग को दी गयी। मौके पर सभी घटनास्थल पर पहुंचे। स्टेशन पर आईईटीआर गाड़ी भी पहुंची और मृत हाथी को पटरी से हटाया गया। जिसके बाद इस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन फिर से शुरू हुआ।