स्वांग। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत गोमिया पंचायत के प्रबल मुखिया प्रत्याशी सुरेन्द्र दास ने गोमिया पंचायत के सोनार टोला, हरिजन टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि यदि इस बार जनता मुझे मौका देगी तो मैं गोमिया पंचायत में विकास का गंगा बहा दूंगा । अभी भी गोमिया के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का गति बहुत ही धीमी है। उस धीमी गति को रफ्तार दिया जाएगा । वहीं इस मौके पर दिनेश्वर प्रजापति,नवीन स्वर्णकार, रोहित पाण्डेय, केदार स्वर्णकार, कुलदीप स्वर्णकार, सोनू प्रजापति, रिंकू स्वर्णकार,अजय रवानी,जामुन पासवान,प्रदीप गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।