■कुम्हरदगा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी आरती देवी पिछले कई वर्षों से समाजसेवा से जुड़ी हुई है।
■आरती देवी का चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप, क्रम संख्या 2 है।
रिपोर्टः दानिश पटेल
गोला(रामगढ़): गोला प्रंखंड के कुम्हरदगा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी आरती देवी ने कुम्हरदगा पंचायत के विभिन्न गांवों का किया दौरा, पंचायत क्षेत्र के कोचलाटांड़, कुम्हरदगा मोड़ आदि गांव पहुंची समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी आरती देवी इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा की मैं इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुम्हरदगा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में खड़ी हुईं हूं, मेरा चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप है जो की क्रम संख्या 02 में हैं, मैं आप लोगों से समर्थन की आशा करती हूं ताकि मैं आपके समर्थन से चुनाव में जीत दर्ज कर सकूं और अपने पंचायत के चहुमुखी विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करूंगी। कुम्हरदगा पंचायत को झारखंड का नंबर एक पंचायत बनाने का कार्य करूंगी। मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।