गोमिया प्रखंड के अंतर्गत स्वांग उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ललन केवट के नेतृत्व में पिपराडीह क्षेत्र में बढ़ते गर्मी को देखते हुए ठंडा शर्बत का वितरण किया गया। वहीं समर्थकों ने कहा कि ललन केवट समाज के बहुत ही मेहनतशील व्यक्ति है। वहीं इस दौरान आयोजनकर्ता पवन नोनिया, जितेंद्र यादव, सचिन कुमार,आदि लोग उपस्थित थे।