●विभावि इकाई का किया गया गठन
●विद्यालय स्तरीय आजादी का अमृत महोत्सव एक अगस्त को
●एक लाख विद्यालयों की होगी सहभागिता
●महाविद्यालय में भी होगें कार्यक्रम
रिपोर्ट:दानिश पटेल
हजारीबाग :4 मई : स्थानीय बड़ा अखाड़ा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से महासंघ की विनोबा भावे विश्वविद्यालय इकाई का गठन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर स्थानीय संत कोलंबा कालेज के शिक्षक डॉ जयप्रकाश रविदास, उपाध्यक्ष पद पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रबंधन विभाग के शिक्षक सरोज रंजन, संत कोलंबा कॉलेज के डॉ सत्येंद्र सिंह, अंन्नदा कॉलेज के डॉ राजन विश्वकर्मा, विनोबा भावे विश्वविद्यालय एमसीए विभाग के डॉ संतोष कुमार सिंह, महामंत्री के पद पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय एमएड विभाग के शिक्षक डॉ मृत्युंजय प्रसाद, मंत्री पद पर मार्खम कॉलेज के डॉ रंजीत कुमार दास, डॉ कनक रागिनी, संत कोलंबा कॉलेज के डॉ रविंद्र कुमार मिश्र, भद्रकाली कॉलेज के डॉ सुरेंद्र कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष पद पर डॉ एपी झा, संगठन मंत्री के पद पर मार्खम कॉलेज के शिक्षक भोला नाथ सिंह, महिला संवर्ग प्रमुख डॉ लाडली कुमारी को मनोनीत किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ जीएस पांडेय ने की। इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन के उच्च शिक्षा प्रभारी महेंद्र कुमार ने कहा कि आगामी एक अगस्त को लाख विद्यालयों की देश की आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता होगी। इस कार्यक्रम के पूर्व उसी दिन शोभायात्रा एवं संबंधित संस्थानों में भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण की जाएगी। उन्होंने कहा कि उसी दिन संबंधित संस्थानों में 1847 1945 तक के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारवालों अथवा 1947 से 2022 के बीच सेना एवं पारा मिलिट्री फोर्स के शहीद परिवार वालों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में बतौर विशिष्ट वक्ता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि आगामी 8 मई को रांची स्थित अकादमी स्टाफ कॉलेज में 75 विश्वविद्यालयों में घोषित झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों से 5 - 10 प्रतिनिधि आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उसी दिन झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों में आयोजित की जाने वाली व्याख्यानमाला एवं कार्यशाला पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह, संगठन के महिला समूह के प्रदेश प्रभारी डॉ सुनीता कुमारी गुप्ता ने भी संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलाशासक डॉ गंगाधर दुबे ने कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा पर वामपंथियों का हमेशा कुठाराघात हो रहा है। इस पर हमें गंभीर होना होगा। इस बैठक में नवनिर्वाचित संगठन के महामंत्री डॉ मृत्युंजय प्रसाद एवं उपाध्यक्ष डॉ सरोज रंजन ने भी संबोधित किया। मंच संचालन प्रदेश संगठन मंत्री डॉ राज कुमार चौबे एवं धन्यवाद ज्ञापन नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश रविदास तथा शांति मंत्र डॉ सुधीर कुमार तिवारी ने प्रस्तुत किया इस बैठक में मुख्य रूप से विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ सरिता सिंह,डाॅ उर्मेंद्र सिंह ,डॉ नवीन चंद्रा, प्रमंडलीय व्यवस्थापक रविकांत अकेला, रविंद्र कुमार मिश्र, पंकज कुमार, राकेश कुमार सिन्हा ,संतोष रविदास ,डॉ विनोद कुमार, सिद्धेश्वर सिंह, नवीन कुमार पांडेय, करण राम, सुमन कुमार सानम समेत कई सदस्यगण उपस्थित थे।