स्वांग।। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सपना कुमारी ने चुनावी तैयारी को लेकर गोमिया मोड़ के समीप अपने आवास पर निजी कार्यालय का उद्घाटन गोमिया के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश स्वर्णकार के हाथों कराया है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। मौके पर मुखिया प्रत्याशी सपना कुमारी ने कहा कि पलिहारी गुरुडीह पंचायत में पेयजल, गली मोहल्ले में नाली में पड़े गंदगी का अंबार एवं सामाजिक कुरीतियों जैसे जटिल समस्याएं विद्यमान है। इन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए रोजगार व स्वरोजगार का सृजन किया जाएगा। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने सपना कुमारी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सपना कुमारी एक शिक्षित महिला है, इसके नेतृत्व में पलिहारी गुरुडीह पंचायत का चहूंमुखी विकास होगा। मौके पर पूर्व मुखिया मोहनलाल साहा, कृष्णा प्रसाद, उमाशंकर नायक, दामोदर प्रसाद, भुवनेश्वर प्रसाद, अनंत लाल प्रसाद, महादेव प्रसाद, मुरारी मास्टर, राजेंद्र प्रसाद महादेव प्रसाद आनंद कुमार आशीष , ओम प्रकाश, शांति देवी, उषा देवी,गौरा देवी, अरुणा देवी, प्रीति देवी, दीपक कुमार, कबूतरी देवी आदि लोग उपस्थित थे।