कथारा। कथारा अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई, रविवार को सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार भवन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महाप्रबंधक एम के पंजाबी उपस्थित रहे ।जबकि कार्यक्रम संचालन का बैजनाथ नायक, क्षेत्रीय सचिव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुनिल कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय सेफ्टी अधिकारी ने किया। मौके पर टीवी के माध्यम से माइंस में सुरक्षा अपनाने के नियमों पर चित्रण किया गया।
उक्त अवसर पर कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने माइंस में काम करने वाले लोगों को पूर्ण सुरक्षा के नियमों को पालन करने एवं सहयोगियों को सुरक्षा अपनाने पर बल दिया। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सुनिल कुमार गुप्ता, जारंगडीह सेफ्टी अधिकारी संतोष कुमार, सेफ्टी अधिकारी अनिश कुमार, सेफ्टी अधिकारी आलोक कुमार जयंत साह, वालगोविन्द मंडल. बैरिस्टर सिंह. मो. निजाम. अनंत कुमार. हेमलाल पटवा. बालेश्वर माहतो. तारकेश्वर कुमार. धनेश्वर पासवान. सौरभ दूबे. घनश्याम कुमार. महेश कुमार. विवेक कुमार. आनंद कुमार. ईश्वर प्रसाद. राकेश सिंह. राजेन्द्र वाउरी. जितेंद्र पासवान आदि सहित अन्यान्य उपस्थित रहे।