स्वांग। गोमिया पंचायत के प्रबल मुखिया उम्मीदवार सुरेन्द्र दास के कार्यालय का उद्धाटन मुख्य अतिथि प्रयाग साव ने नारियल फोड़ कर किया। उन्होंने कहा कि काफी लंबे अरसों के बाद गोमिया पंचायत को एक शिक्षित, मेहनतशील उम्मीदवार मिला है। जो कि हमेशा समाज के प्रति समर्पित रहता है। वहीं इनके नेतृत्व से कई जरूरत मंद लोगों को आर्थिक मदद भी किया गया है। इस दौरान मुखिया उम्मीदवार सुरेंद्र दास ने कहा कि समाज को विकसित बनाने के लिए ,सरकार योजनाओं को हर जरूरतमंद, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक मौका अवश्य दें। वहीं इस मौके पर धीरेंद्र प्रसाद,बिक्रम मालाकार, पिंटू यादव,चामू रविदास, बसंत रविदास,वार्ड सदस्य सुरेंद्र रविदास, जगरनाथ राम, शीतल रविदास, कैलाश रविदास,चमन रविदास,महेश रविदास, सोहन रविदास,दिलीप रविदास,दिनेश करमाली,करमचंद रविदास,टेम्पू करमाली,बाबूचंद रविदास,गोविंद रविदास आदि लोग उपस्थित थे।