स्वांग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का लहर गोमिया के सभी पंचायतों में बृहद रूप से देखने को मिल रहा है। वहीं स्वांग उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि धर्मेंद्र सिंह हमेशा गरीबों के बीच हर सुख दुख में साथ रहने का कार्य किया है। वहीं इस मौके चंद्रमा यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।