स्वांग। गोमिया प्रखंड के स्वांग उत्तरी पंचायत के प्रबल मुखिया उम्मीदवार विनोद विश्वकर्मा ने नामांकन दाखिल कराया। वहीं नामांकन कराने से पूर्व पंचायत के सभी गाँवों का दौरा कर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन कराया। अब बतातें चलें कि विनोद विश्वकर्मा 2010 के पंचायत चुनाव में भी भारी मतों से विजयी हुए थे । उसके बाद महिला आरक्षित में उसके धर्मपत्नी चमेली देवी भी भारी बहुमत के साथ विजयी हुई थी। वहीं विनोद विश्वकर्मा के अच्छे व्यवहार, सभी गांवों में समूचित विकास के कारण ग्रामीणों ने फिर आग्रह कर मुखिया पद के लिए उन्हें नामांकन कराया। वहीं इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी राजेश विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया चमेली देवी, उमेश सिंह,लोहा सिंह,उदय प्रताप सिंह,विनोद भुइँया,आकाश,मुकेश, मनोज,अजय कुमार विश्वकर्मा, बिट्टू रवानी,शैलेश,दुलार,महेंद्र भुइँया,जितेंद्र चौहान कृष्ण चौहान, अंकित चौहान,सुरेन्द्र रविदास,दीपक रविदास,रवि रविदास,सुखदेव रविदास,मेघु रविदास, आदि लोग शामिल थे।