स्वांग। गोमिया प्रखंड के खम्हरा पंचायत के प्रबल मुखिया प्रत्याशी बंटी उरांव ने मुखिया पद के लिए नामांकन दर्ज कराया। अब बता दें कि बंटी उरांव पिछले दो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल किया था। इस बार पंचायत चुनाव में भी जनता के आग्रह पर पुनः नामांकन प्रपत्र भरा। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि बंटी उरांव गरीबों के लिए मसीहा बन कर हमेशा कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है। वहीं इस मौके पर अमित पासवान, प्रकाश राय, गुलाम सरवर, राम लखन रविदास, लेखराज चौहान, बृज नारायण रविदास, मो. गोहर, रविंद्र कुमार रविदास, संतोष पासवान, अरुण यादव, कैलाश रविदास, अनिल रविदास, सुरेंद्र रजक, अशोक रविदास, अनिल दास, हराधन चौहान, मंटू उरांव, राजू रविदास, रोशन पासवान, सुरेश राम, संजय दास, राजेश तुरी,जासो देवी, सुमित्रा देवी, विमला देवी, कलावती देवी, धनेश्वरी देवी, राधा देवी आदि लोग उपस्थित थे।