स्वांग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का लहर गोमिया में भी बृहद रूप से देखने को मिल रहा है। गोमिया के पलिहारी गुरुडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल कराया। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप रवानी ने सभी ग्रामीणों से आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी धर्मपत्नि को पंचायत चुनाव के मुखिया पद के लिए अपने सैंकड़ो जनसमर्थकों के साथ नामांकन कराया। समाजसेवी प्रदीप रवानी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद बना हुआ है। पंचायत में सर्वाधिक विकास के लिए ग्रामीणों का मुझ पर अटूट विश्वास है। वहीं इस मौके पर जवाहर नायक,राजेश पासवान,विजय रवानी,महेंद्र पासवान,कमीरुद्दीन अंसारी,परवेज अंसारी,विशुन साहू,तिजू साहू,प्रकाश साहू,केदाररवानी,राजेश साहू,सुनील सिन्हा,राज कुमार सिंह,संजय अग्रवाल,वीरू साहू,डब्लू रवानी,टिलु विशवकर्मा,राजेश,अजय गुप्ता,बाबू जयसवाल,मोहन रवानी,रणधीर पांडेय,अनिल ठाकुर, दीपक ठाकुर,अनिल कसेरा आदि लोग उपस्थित थे।