place Current Pin : 822114
Loading...


जारंगडीह में धूमधाम से मनाया गया राममनवमी।

location_on जारंगडीह न्यूज़ access_time 12-Apr-22, 10:23 PM

👁 212 | toll 99



Anonymous
Public

जारंगडीह संवाददाता शम्भू कुमार नायक का रिपोर्ट- जारंगडीह । जारंगडीह के उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में हिंदुत्व का सबसे महत्वपूर्ण रामनवमी में युवाओं में काफी उल्लास देखा गया ।जिसमें युवाओं ने कई तरह का बेहतरीन लाठी खेल का प्रदशर्न किया। वहीं पूरा क्षेत्र भगवामय हो गया। इस दौरान बेहतरीन झांकी भी निकाला गया। इस मौके पर मंचासीन संचालन धनंजय त्रिवेदी ने किया। वहीं उपस्थित चंद्रशेखर झा, चंद्र मोहन सिंह, विल्सन फ्रांसिस अन्य शामिल होकर इस कार्यक्रम को संबोधित किए। रिवर साइड बाजार समिति 16 नंबर बाबू वाटर माइनस क्वार्टर के सभी गुरुओं के साथ खेल प्रदर्शनकारी शामिल हुए । अपने कला प्रदर्शन प्रतिभा को दिखाते हुए शांतिपूर्ण व्यवस्था से संपन्न किया गया। श्री राम के रूप में बादल हनुमान जी के रूप में राज सीता के रूप में वर्षा कुमारी एवं उमा प्रसाद, मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, दीपक मुखी, जेएमएम के बेरमो प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, मुखी पप्पू, उर्फ करण, विमल विश्वकर्मा, सुरेंद्र साव, नितेश पांडे, अमितेश सिंह, राकेश सिंह, उत्तम मुखी, बप्पी मुखी, अरुण मुखी, बप्पी मुखी, श्याम, अक्षय, सुभाष, आकाश, चंगु, विक्की, रमेश मुखी, करण मुखी, जेजे विक्रम, भूपेंद्र गुरु, वसंत राम, टिकेश्वर राम, पप्पू सिंह, सुभाष कुमार गुप्ता, वीरेंद्र शर्मा, अनुजीत रवानी, मुकेश सिंह, गौतम राम, मुकेश महली अन्य शामिल हुए।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play