place Current Pin : 822114
Loading...


जारंगडीह कोलियरी सी सी एल के परियोजना ऑफिस में पीसीसी सदस्यों ने की बैठक।

location_on जारंगडीह न्यूज़ access_time 12-Apr-22, 10:02 PM

👁 516 | toll 292



Anonymous
Public

जारंगडीह संवाददाता शम्भू कुमार नायक का रिपोर्ट- जारंगडीह।। कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह परियोजना कार्यालय मे पीसीसी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता परियोजना के प्रबंधक नवल किशोर दुबे तथा इसका धन्यवाद कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान ने किया । इस बैठक में ट्रेड यूनियन के पीसीसी सदस्यअपने अपने विचार व्यक्त किए पीसीसी सदस्यों में बाल गोविंद मंडल ने कहा कि टाटा ब्लॉक में लगभग 9से 10कर्मी आवास में है जबकी औरअन्य भी लोग वहां पर निवास कर रहे हो। जिसे रहने का व्यवस्था करना अति आवश्यक है। कामगार को आवास आवंटित कराया जाए बाकी रह रहे लोगों को विभिन्न रोजगार से जुड़े लोगों को खाली पड़ा मिडिल स्कूल के समीप भूमि के आसपास बसाया जा सके सभी को पुनर्वास मिले और परियोजना में कोई बाधा उत्पन्न ना हो सचिन कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को पूनर्वास व्यवस्था एवं बीएनके क्षेत्र के तर्ज पर कुछ राशि देकर परियोजना प्रबंधक द्वारा देकर भूमि समस्या का समाधान संभव है उन्होंने एक खास यूनियन का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यूनियन समर्थक कामगारों को प्रबंधक द्वारा संडे ड्यूटी दिए जाने का विरोध किया ।मोहब्बत निजाम ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र के अन्य परियोजना में संभावित खाली आवासो में कंपनी कर्मचारी को शिफ्टिंग कराना और अन्य को खाली भूमि आवंटित कराने से शिफ्टिंग की समस्या का हल हो सकता है। जबकि अमरनाथ शाह ने कहा कि कई आवास खाली पड़े हैं जिसका भौतिकी सत्यापन कर उसे कब्जा कब्जा किया जा सकता है साथ ही उन्होंने मांझी टोला के समीप स्थान मुहैया कराने की अपील की है अरविंद ओझा ने कहा कि पद के आधार पर कामगारों को आवास आवंटित कराने में पारदर्शिता बनी रहेगी परियोजना कार्यालय में पेयजल के लिए आर ओ लगाने के लिए अलग कमरा का व्यवस्था बना कर किया दी जाए। इस बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक भू अर्जन, शतानंद शर्मा, प्रबंधक दुर्गेश कुमार सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, पिओ के वरीय निजी सहायक दिनेश कुमार पांडे अन्य शामिल हुए।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play