गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत के समाजसेवी प्रदीप रवानी की धर्मपत्नी सुनीता देवी आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारी जनसमर्थन के साथ मुखिया पद के लिए चुनावी समर में उतरेगी। पंचायत के गोडवाटांड में उन्होंने ग्रामीणों के बीच बैठक की। जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीणों का जनसमर्थन मिला। ग्रामीणों ने कहा कि समाजसेवी प्रदीप रवानी एवं उनकी धर्मपत्नी सुनीता देवी ने गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद किया है। राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन एवं सरकार के अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने में मदद किया है। इनके द्वारा समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी को भारी मतों से जीत मिलेगी। मौके पर विनोद साहू, अजेंद्र गुप्ता, रंजीत विश्वकर्मा, डब्लू कसेरा, सरोज कसेरा, सुभाष साव, विमल, विकी गुप्ता, बालेश्वरी देवी, श्री रवानी, अशोक यादव, गोकुल स्वर्णकार, रोहित पांडेय, मिथिला सोनार, गिरिजा देवी आदि लोग उपस्थित थे।