कथारा संवाददाता पवन कुमार सिंह का रिपोर्ट-
कथारा। सरहुल एवं रामनवमी पर्व को लेकर कथारा ओपी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एवं संचालन कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोई भी पर्व त्यौहार आपसी भाईचारा को बनाए रखने के लिए आयोजित किया जाता है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने उक्त दोनों पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया तथा प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ हीं कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का वे सभी पालन करेंगे और क्षेत्र में अमन शांति कायम करने के लिए सभी कटिबद्ध है। इस अवसर पर ओपी प्रभारी के अलावा श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, बालेश्वर गोप, गोपाल यादव, गोविंद यादव, राजेश कुमार पांडेय, पंडित गुप्तेश्वर पांडेय, मुस्ताक अहमद, देवेंद्र यादव, शमशुल हक, , थाना के सहायक अवर निरीक्षक संतोष सरदार, एसएन पांडेय, मारूफ खान, हरिकेश पटेल, किशोर महतो, मंटू शाह, राज किशोर पासवान, मोहम्मद कलीम, विजय यादव, हेमंत चौहान, मुमताज अंसारी, विनय राम, अमरजीत रविदास, दिलीप उरांव सहित दर्जनों गणयमान्य उपस्थित थे।