place Current Pin : 822114
Loading...


दिव्यांगता जांच शिविर में हुए 289 आवेदन हुए जमा

location_on बेरमो access_time 30-Mar-22, 11:08 PM

👁 348 | toll 135



1 N/A star
Public

सीसीएल बीएंडके क्षेत्र अंतर्गत करगली गेट स्थित ऑफिसर क्लब में दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बेरमो वीडियो मधु कुमारी ने किया। शिविर में यूडीआईडी के लिए कुल 289 आवेदन जमा हुए। बेरमो क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से सिव्यांग यहा पहुंचे थे। दिव्यांग महिला पुरुष और बच्चों की बोकारो सदर अस्पताल एवं प्रमुख सीएचसी से आए स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल हड्डी के डॉ० आरपी सिंह, नेत्र विशेषज्ञ डॉ० पिंकी पॉल, टेकनीशन सुमित कुमार के द्वारा जांच किया गया। बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने कहा कि शिविर में 289 विकलांगों ने प्रमाणपत्र हेतु आवेदन दिया है। जिसकी जांच कर एक माह के अंदर जिला मुख्यालय से प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा। शिविर में विकलांग पेंशन के लिए चार लाभार्थी ने आवेदन दिया है। जिसे जांच कर जिला से पेंशन के लिए स्वीकृति दी जायेगी। मौके पर नगर परिषद फुसरो के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने शिविर का जायजा लिया। नप अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पूरे झारखंड में प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर दिव्यांगों का विकलांगता सर्टिफिकेट बनाने का कार्य किया जा रहा है। यह सरकार की सराहनीय योजना है। जो दिव्यांग जिला तक पहुंच कर सर्टिफिकेट नहीं बनवा पा रहे थे उनके लिए यह शिविर का आयोजन किया गया है। कहा कि इस कैंप में कुछ त्रुटियां रह गई है। इसके लिए मैं बोकारो डीसी से आग्रह करूंगा कि इस तरह का कैंप लगे तो कम से कम सारे मेडिकल टीम उपस्थित हो। इसके अलावा जांच के उपरांत 10 से 15 दिन के अंदर इन लोगों का सर्टिफिकेट निर्गत करने का आग्रह करूंगा। इससे उन्हें सरकारी सुविधा जल्द से जल्द मिल सके। उपाध्यक्ष दी नोनिया ने कहा कि इस तरह के शिविर लगाने से दिव्यांगों को लाभ मिलेगा। संघर्षशील दिव्यांग संघ के अध्यक्ष सुसेन दत्ता ने शिविर में बौद्धिक अक्षमता के लिए डॉक्टर नहीं रहने पर चिंता जताते हुए बोकारो डीसी को मेल कर इसकी जानकारी दी। मौके पर वार्ड पार्षद गणेशलाल पातर, जमील अहमद, अनिल मिश्रा, रणविजय कुमार, रूपा कुमारी, पुष्पा सिंह, प्रियंका कुमारी, रंजीत कुमार, संघर्षशील दिव्यांग संघ के अध्यक्ष सुसेन दत्ता, अलका कालरा, हर्ष कालरा, राजेश पंडित, पूजा कुमारी, वकार यूनुस, इरशाद आलम आदि उपस्थित थे।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play