place Current Pin : 822114
Loading...


पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने दाता कुर्बान अली शाह के दरगाह में चढ़ाया चादर।

location_on कसमार न्यूज़ access_time 23-Mar-22, 06:30 AM

👁 505 | toll 301



Anonymous
Public

_____________ कसमार(बेरमो)। गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कसमार प्रखंड अंतर्गत सुरजुडीह पहुंचकर सुप्रसिद्ध शहंशाह-ए-झारखंड दाता कुर्बान अली शाह के 75वें उर्स मुबारक समारोह में शामिल हुए। उन्होंने दाता कुर्बान अली शाह के दरगाह में चादर चढ़ाया और सभी को मौके की मुबारकबाद दी। साथ ही उन्होंने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ पूरे झारखण्ड वासियो की अमन चैन की दुआ मांगी। इस दौरान दरगाह पहुंचने पर उर्स कमेटी की ओर से पूर्व विधायक को पगड़ी भेंट की गई और फूल माला एवं बुके भेंटकर स्वागत किया गया। मोके पर प्रखंड 20सुत्री अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम, प्रमुख विजय कुमार गौतम, गर्री पंचायत मुखिया सिकंदर कपरदार, सोहेल अंसारी,bमिथलेश महाराज, ऐनुल अंसारी, अमरुल अंसारी, मेहरुल अंसारी, शेखावत अंसारी, सोहराब अंसारी, धर्मेन्दू मुखर्जी, सगीर आलम, फारुक अंसारी, राजेन्द्र ठाकुर, मिथलेश जायसवाल, सुभाष ठाकुर, कुलदीप कुमार, ईरफान अहमद, कमाल शाह, साजन अंसारी, भोला स्वर्णकार समेत सैकड़ों लोग थे।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play