चंद्रपुरा संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट-
___________
चंद्रपुरा(बेरमो)। चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के फुसरो- धनबाद मुख्य मार्ग के किनारे बैंक के समीप में स्थानीय मुखिया व सर्वदलीय जनप्रतिनिधियो के नेतृत्व में बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक अरुण कुमार के खिलाफ बैठे धरना प्रदर्शन किया गया। सभी ने बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक के तबादले की मांग कर रहे थे। इस दौरान बैंक प्रबंधन के खिलाफ तख्ती लेकर कई भाषाओं का प्रयोग करते हुए नारा भी लगाएं। बैंक प्रबंधन मुर्दाबाद बैंक प्रबंधक होश में आओ आदि शब्दों का प्रयोग किया गया। प्रदर्शन को लेकर बताया गया कि शाखा प्रबंधक आए दिन ग्राहको से दुर्व्यवहार करते है। वो कई तरह का लोन देने में कतराते हैं। जबकि लोन की सारी जरूरी दस्तावेज और सारे नियम पूरे होने के वावजूद भी नहीं देते हैं। वो ग्राहकों के साथ अपनी मनमानी करते है। इस तरह के कई आरोप शाखा प्रबंधक पर लगाया। जबकि शाखा प्रबंधक अरुण कुमार से बात करने पर बताया कि यह सारे आरोप निराधार है। जहां तक लोन देने की बात है तो जितने भी ग्राहक है सभी को बैंक के नियमानुसार हर तरह की लोन दी जा रही है। जिनकी कैटेगरीया फुल फील कर रही है उन्हें लोन दी जा रही है। यह लोग मनमाने ढंग से करोड़ों की लोन मांगते हैं। जो बैंक के लिए पॉसिबल नहीं है। चुकी बैंक भी अपना रिकवर देखना चाहती है।