फुसरो संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट-
_________
फुसरो(बेरमो)। सीसीएल सीकेएस से संबंध भारतीय मजदूर संघ ढोरी क्षेत्र के सदस्यों का द्वारा ढोरी खास परियोजना के 4/5 एवं 7/8 इंक्लाइन में पीट मीटिंग की गई। इस मीटिंग की अध्यक्षता सीसीएल सीकेएस के वरीय उपाध्यक्ष सह वेलफेयर बोर्ड के सदस्य रविंद्र कुमार मिश्रा तथा संचालन ढोरी खास के सचिव हीरालाल रविदास ने किया। इस मीटिंग में कोयला खान की भविष्य निधि सीएमपीएफ से संबंधित 10 सूत्री मांगों रही। इसमें मुख्य मांगे सीएमपीएफ निवेश घोटाला का अविलंब जांच कर उनकी गबन की गई करोड़ों की राशि जो डीएचएफएल कंपनी सरकार की गलत नीतियों एवं उच्च अधिकारियों की मिली-भगत से घोटाले की गई राशि को जल्द से जल्द पुनः सीएमपीएफ में जमा कराने हेतु मीटिंग किया गया।
उक्त मौके पर रविंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दिनांक 28 एवं 29 मार्च को अन्य ट्रेड यूनियनों द्वारा जो हड़ताल की जा रही है उस हड़ताल में भारतीय मजदूर संघ शामिल नहीं है। कहा कि उपरोक्त हड़ताल पूरे राजनीति से प्रेरित है। उसमें कोयला कामगारों के लाभ से संबंधित किसी भी प्रकार की मांग नहीं रखी गई है। मैं अपने सभी कामगारों से आग्रह किया कि वो इस राजनीति से प्रेरित हड़ताल का बहिष्कार करें। चुकी भारतीय मजदूर संघ हमेशा कोयला कामगारों के निजी लाभ के लिए लड़ता आया है। तीन दिवसीय द्वार सभा, पीट मीटिंग, गेट मीटिंग 21 मार्च से 23 मार्च की जाएगा। 24 मार्च को कोयला खान भविष्य निधि के क्षेत्रीय कार्यालय रांची पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि सीएमपीएफ डीएचएफएल निवेश घोटाला सरकार की गलत नीतियों एवं उच्च अधिकारियों के मिली-भगत का नतीजा है। उपरोक्त घोटाला का पैसा भारतीय मजदूर संघ अपने कोयला कामगारों का मेहनत से कमाया गया यू ही व्यर्थ नही जाने देगी। जब तक सरकार या संबंधित पदाधिकारी उपरोक्त घोटाला का निष्पक्ष जांच नहीं करेगी तब तक भारतीय मजदूर संघ घोटाले के विरोध में लड़ता रहेगा।
सीसीएल सीकेएस कार्यसमिति सदस्य धीरज कुमार पांडे ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ हमेशा से अपना लड़ाई कर्मचारियों के हित के प्रति लड़ता आया है। आगे भी लड़ता रहेगा। चाहे किसी भी दल का सरकार क्यों न हो भारतीय मजदूर संघ कर्मचारियों के सुख सुविधा की लड़ाई हमेशा लड़ता रहेगा। कहा कि आप सभी कामगार 24 मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीएमपीएफ कार्यलय रांची धरना प्रदर्शन में शामिल हो।
क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के 10 सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी द्वारा आज पीट मीटिंग, गेट मीटिंग के माध्यम से कोयला कर्मचारियों के हित के प्रति लड़ाई को आज हम लोगों ने शंखनाद किया है। जिसमे भारतीय मजदूर संघ ने अपने 10 सूत्री मांगों को जैसे दसवां वेतन समझौता के अनुसार पेंशन रिवीजन, सीएमपीएफ को पूर्ण रूप से ऑनलाइन, सीएमपीएफ पेंशन और पेंशन धारियों का अलग से ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाए। ताकि जीवन प्रमाण पत्र या किसी भी प्रकार का शिकायत सीधे कर्मचारी स्वयं प्रेषित कर सकें। पेंशन की गणना एसडीए राशि से जोड़कर किया जाए या एसडीए राशि जो कर्मचारियों से कटौती की गई है उक्त राशि को कामगारों को लौटाया जाए कोयला खान भविष्य निधि क्षेत्रीय त्रिपक्षीय समिति की बैठक प्रत्येक छह माह पर होना सुनिश्चित हो। कंपनी में नए कामगारों को जल्द से जल्द सीएमपीएफ खाता नंबर तत्काल आवंटित किया जाए। ठेकेदारी पर कार्यरत कर्मचारियों को भी खाता जल्द से जल्द आवंटित किया जाए। साथ ही उन्हें भी पासबुक निर्गत करते हुए एक साल के बीच उन कामगारों के पासबुक पर हस्ताक्षर कराया जाए। ठेकेदारी कामगारों को पीएस 5 तो जमा होता पर उनका भीभी स्टेटमेंट सीएमपीएफ कार्यालय नहीं भेजी जाती है, उसमें सुधार किया जाए। इसलिए हमलोग सभी कामगारों से आग्रह करता हूं कि भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में 24 मार्च सीएमपीएफ कार्यालय रांची जाकर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले। ताकि हमारे मांगों के प्रति उन्हें झुकना पड़े।
क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप ने कहा की भारतीय मजदूर संघ इस प्रकार के घोटाले को बर्दाश्त नहीं करेगी। कामगारों के मेहनत का पैसा पुनः सीएमपीएफ में जमा करना होगा। मौके पर बुधन नोनिया, अजय सिंह, शाहनवाज खान, बलाल हुसैन, जमुना नोनिया, गौतम कुमार, जितेंद्र प्रसाद, राजेश पासवान, भुनेश्वर यादव, देगन दास, मनोज रजक, अबजल, सुभान, फुलचंद किस्को, ललन मल्लह आदि लोग उपस्थित थे।